झारखंड में सोरेन और बिहार में लालू परिवार लुटेरे, इन पर कार्रवाई हुई तो विपक्ष को दर्द हो रहा : सम्राट चौधरी
पटना। झारखंड में ईडी ने कांग्रेस नेता आलमगीर आलम के पास से करोड़ों रुपये जब्त किया है। ईडी की इस कार्रवाई से बिहार की सियासत भी गरमाई हुई है। इसको लेकर बिहार में मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि झारखंड में शिबू सोरेन का परिवार और बिहार में लालू परिवार लुटेरा है और जब ऐसे लोगों पर कोई कार्रवाई होती है तो उनके पेट में दर्द होता है। लालू प्रसाद का परिवार हो, शिबू सोरेन का परिवार हो, ये सब लुटेरे हैं। ये देश को लूटने वाले हैं। इन पर जब सरकार कार्रवाई करती है तो दर्द तो होगा ही। सम्राट चौधरी ने कहा कि जनता देख रही है कि किस तरह से इन लोगों ने भ्रष्टाचार किया है। झारखंड में जिस तरह से करोड़ों रुपए जब्त किए गए हैं, इससे उनकी पोल खुल गई है और अब यह लोग कुछ से कुछ बोल रहे हैं। जांच एजेंसी स्वतंत्र है और वह ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रही है, जो भ्रष्टाचार में लिप्त रहे हैं। उनके पास मोटी रकम भी मिल रही है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जनता देख रही है कि कैसे भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए सभी एकजुट होकर केंद्र सरकार का विरोध कर रहे हैं। भ्रष्टाचार से उन्होंने जो धन कमा रखा है उसको बचाना चाहते हैं, लेकिन ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि ‘केंद्र में जो सरकार है वह कभी भी भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं कर सकती है। जो कार्रवाई ईडी, सीबीआई कर रही है, उससे विपक्ष के कई नेताओं की पोल खुल रही है। जनता इन्हें जवाब देने का काम करेगी।