देश का सबसे बड़ा जमीन माफिया है लालू परिवार : प्रभाकर मिश्र
- भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता तेजस्वी से पूछे पांच सवाल, भ्रष्टाचार को लेकर किया करारा हमला
पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने राजद प्रमुख पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि लालू परिवार देश का सबसे बड़ा जमीन माफिया है। प्रभाकर मिश्र ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि डिलाइट मार्केटिंग, एके इन्फोसिस्टम और फेयर ग्रो होल्डिंग प्रा लि की तर्ज पर ही एक और शेल कंपनी एबी एक्सपोर्ट्स प्रालि है जिसकी शेयर होल्डिंग, डायरेक्टरशिप करोड़ों की संपत्ति सहित पूरी कंपनी पर लालू परिवार का कब्जा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सबसे पॉश इलाके में जमीन खरीदने के लिए वर्ष 2007- 08 में मुंबई के पाँच बड़े ज्वेलर्स, सोने के व्यापारियों ने एबी एक्सपोर्ट्स को 1 करोड़ प्रति व्यापारी कुल 5 करोड़ रुपए का कर्ज बिना ब्याज के दिया था। इसी राशि से दिल्ली के फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित प्लॉट की ख़रीदगी दिखायी गयी है। प्रभाकर मिश्र ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से पांच सवाल पूछे। पूछा कि तेजस्वी यादव ने आयकर अधिकारियों को पूछताछ में बताया था कि सोने एवं डायमंड की जिन पांच कंपनियों ने 5 करोड़ व्याज-मुक्त ऋण के रूप में दिए, उनको वह नहीं जानते हैं। फिर उन कंपनियों के चेक पर उपमुख्यमंत्री रहते उन्होंने कैसे हस्ताक्षर किये। आखिर मुंबई के ज्वेलर्स एवं डायमंड व्यापारियों ने बिना ब्याज के 5 करोड़ रुपयों का कर्जा एबी एक्सपोर्ट्स को क्यों दिया। भाजपा प्रवक्ता ने तेजस्वी से पूछा कि एबी एक्सपोर्ट्स वर्ष 2007-08 में दिल्ली की पॉश कॉलोनी डी-1008 न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी की मकान सहित 155 करोड़ रुपए की संपत्ति लालू परिवार को सौंपने के लिए क्यों खरीदी ? लालू के होनहार पुत्र बताएं कि 55 करोड़ रुपए की कीमतवाली इस जमीन पर चार मंजिला मकान (जिसकी वर्तमान में निर्माण लागत 100 करोड़ रुपए के करीब होगी) के लिए राशि कहां से आई ? आखिर एबी एक्सपोर्ट्स ने अपने सारे शेयर सहित 155 करोड़ रुपए की जमीन और चार मंजिला मकान लालू परिवार और तेजस्वी यादव को क्यों सौंप दिया बिहार की जनता लालू परिवार से इन सवालों का जवाब चाहती है। लालू परिवार को इन सवालों का जवाब देना ही होगा। भ्रष्टाचार और माफियागिरी की दलदल में डूबे लालू परिवार को बिहार की जनता सबक सिखाने को तैयार है।