December 24, 2024

ललन सिंह ने दिया सुशील मोदी को करारा जवाब; कहा- ‘चलनी दूसे सूप को’, राकेश सचान को लेकर घेर लिया

पटना। गन्ना उद्योग मंत्री कार्तिकेय कुमार के इस्तीफे के बाद भाजपा की ओर से पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की टिप्पणी का जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद ललन सिंह ने करारा जवाब दिया है। ललन सिंह ने कहा कि नीतीश को चुनौती देने से पहले भाजपा तथा सुशील मोदी अपने गिरेबान में झांक लें। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के कारनामों को देख लें। उन्होंने भाजपा से पूछा है कि यूपी के मंत्री राकेश सचान को कितने साल की सजा हुई है? सजायाफ्ता होने के बाद भी मंत्री बने हैं कि नहीं ? वहां मंत्री अदालत से सजा की कॉपी लेकर भाग गए। क्या कार्रवाई हुई अभी तक कोई बताएगा।

सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कुछ बोलने से पहले थोड़ी तो शर्मिंदगी का अहसास कीजिए।सीएम नीतीश को ज्ञान देने की जरूरत नहीं है। एक कहावत है, ‘चलनी दूसे सूप को जिसमें खुद बहत्तर छेद’… नैतिकता का पाठ पढ़ाने से पहले अपनी नैतिकता का भी आकलन कर लें। सांसद ललन सिंह ने कहा कि लखीमपुर खीरी का जवाब भी जनता आपसे जानना चाहती है। जरा मुंह तो खोलिए, कुछ तो बोलिए..! उन्होंने डिप्टी सीएम सुशील मोदी से जवाब मांगते हुए कहा कि जरा यह भी बताइये कि लखीमपुर खीरी की घटना पर सर्वोच्च न्यायालय ने क्या-क्या टिप्पणियां की थी,आपकी उत्तरप्रदेश सरकार पर। आत्ममंथन कीजिए, चिंतन-मनन कीजिए….. तब बोलिए।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed