जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने राजद सुप्रीमो पर किया हमला, युवाओं से की ये अपील
पटना । जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद से सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने पार्टी को मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी है। वे राज्य के युवाओं को पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव का कार्यकाल याद करवा रहे हैं।
उन्होंने युवाओं से पड़ोस के बुजुर्गों के पास बैठकर जंगलराज की घटनाओं को जानने की अपील की है। उनका कहना है कि अब बिहार में सुशासन है।
ललन सिंह ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि बिहार के 18 साल से 25 साल के युवाओं को लालू-राबड़ी शासन के जंगलराज का पता नहीं होगा। उन्होंने कहा, ’18-25 वर्ष की उम्र के युवा साथियों आपलोगों ने जब बड़े हुए तो सिर्फ नीतीश कुमार जी के सुशासन को ही देखा, 1990-2005 दौर के रूह कंपाने वाला जंगलराज को न देखा होगा। आप सभी से विनम्र निवेदन है कि अपने घर और आस-पड़ोस के बुजुर्गों के पास बैठकर उन दिनों की घटनाओं को जानिए।
ललन सिंह ने युवाओं से पार्टी से जुड़कर पीढ़ियों के भविष्य को संवारने में योगदान देने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘यदि आपको वर्तमान व भूत में अंतर नजर आए तो जाति-धर्म और कुनबी धारा से ऊपर उठकर सामाजिक न्याय के साथ विकास’ वाली नीतियों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने वाली एकमात्र पार्टी जदयू से जुड़कर आने वाली पीढ़ियों का भविष्य संवारने में अपना बहुमूल्य योगदान अवश्य दीजिए।’
जेडीयू सांसद ने शुक्रवार को भी लालू पर हमला करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने कहा, उम्र में बड़े लोगों से जरा पूछिए कि शाम 6-7 बजे के बाद महिलाएं तो क्या पुरुष भी घर से बाहर निकलने की हिम्मत करते थे क्या? बाजार में दुकानें बंद रहती थी, अपहरण उद्योग चलाने वाले मोटी रकम वसूलते थे। डर से लाखों लोग दुकान-धंधा बेच कर बिहार से चले गए..! आज सुशासन है।’