December 23, 2024

नीतीश के 7 निश्चय के तहत बिहार में दी गयी लाखों नौकरियां, झूठा श्रेय लेना बंद करे राजद : राजीव रंजन

पटना। राजद पर पलटवार करते हुए जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि सत्ता से बेदखल होते ही राजद का मानसिक संतुलन गड़बड़ा गया है। यही वजह है कि यह लोग सीएम नीतीश कुमार के 7 निश्चयों के तहत किये गये कामों तक का श्रेय लेने के असफ़ल प्रयास करने लगे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हर कोई जानता है कि 2020 में नीतीश कुमार जी ने 10 लाख सरकारी नौकरियां व 10 लाख रोजगार देने का निश्चय किया था। जिसपर पहले दिन से ही सरकार ने तत्परता से काम शुरू कर दिया था। इसी निर्णय के तहत बिहार में शिक्षा, पंचायती राज, स्वास्थ्य, पुलिस आदि विभागों में लाखों युवाओं को नौकरियां दी गयी। युवाओं को मिलने वाला यही फायदा राजद नेताओं को चुभने लगा था। राजद की पोल खोलते हुए जदयू प्रवक्ता ने कहा कि बिहार का बच्चा-बच्चा जानता है कि राजद के नेता किस तरह जमीन के बदले नौकरियां देने में विश्वास करते हैं।

नीतीश सरकार में मिल रही लाखों नौकरियों के बदले हजारों एकड़ जमीन मिलने की उम्मीद थी। लेकिन, नीतीश सरकार ने इनके इन्हीं मंसूबों को भांपते हुए, BPSC के जरिये शिक्षकों की बहाली करवा कर इनके अरमानों पर पानी फेर दिया। उन्होंने आगे कहा कि इन्हें समझ में आ गया कि नीतीश कुमार जैसे ईमानदार व्यक्ति के मुखिया रहते युवाओं से जमीन लिखवाने का इनका सपना कभी कामयाब नहीं होने वाला। इसीलिए इन्होने जदयू को तोड़ने के षड्यंत्र शुरू कर दिए। खुद का राज स्थापित कर युवाओं को लूटने के लिए इन्होने एड़ी-चोटी का जोड़ लगा लिया, लेकिन इनकी दाल गली नहीं। आज यह लोग अपनी इसी नकारात्मक राजनीति का परिणाम भोग रहे हैं, लेकिन फिर भी इनका दिमाग खुला नहीं है। नीतीश के निर्णयों का श्रेय लेने के इनके असफ़ल प्रयास यह दिखाते हैं कि इनकी आगे की राजनीति सिर्फ झूठे प्रोपगैंडा पर चलने वाली है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed