January 15, 2025

गया में फाइनेंस कंपनी में हमला कर बदमाशों ने 8.46 लाख लुटे, कर्मचारियों के फोन लेकर हुए फरार

गया। बिहार के गया जिले में एक फाइनेंस कंपनी उत्कर्ष प्राइवेट लिमिटेड बैंक से 8 लाख 46 हजार रुपए की लूट हुई है। दो बाइक से 4 की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। जिस वक्त घटना हुई वहां कोई कस्टमर नहीं था। अपराधियों ने हथियार के बल पर गार्ड और अन्य कर्मचारियों को बाथरुम में बंद कर दिया और काउंटर में रखे रुपए लेकर फरार हो गए। बदमाश कर्मचारियों के फोन भी साथ ले गए। फाइनेंस कंपनी के पास ही यशवंत हाई स्कूल में इंटर की परीक्षा चल रही है। परीक्षा की वजह से स्कूल के बाहर लोगों की भीड़ रहती है। इसके बावजूद भी बदमाश बैंक लूटकर चलते बने। कर्मचारियों और गार्ड को पुलिस ने अपने कब्जे में रखा है। उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है। दरवाजा खोलने की बात पर पुलिस शक जता रही है। गार्ड द्वारा बैंक कर्मियों का दरवाजा खोलने की बात सामने आ रही है। घटना की जानकारी तब मिली जब एक ग्राहक फाइनेंस कंपनी पहुंचा। वहां उसे बाथरूम से आती आवाज सुनाई दी। स्टाफ दरवाजा खोलने की आवाज लगा रहे थे। दरवाजा खोलने के बाद ही कर्मचारियों ने खिजरसराय पुलिस को लूट की सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जांच-पड़ताल में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने खिजरसराय में नाकेबंदी कर दी है। बताया जा रहा है कि दो बदमाश बैंक के बाहर और दो डकैत बैंक के अंदर थे। 4 में से दो हेलमेट पहने थे और दो नकाब पहने थे। इस मामले में डीएसपी प्रकाश कुमार ने बताया कि चार हथियार बंद अपराधी बैंक के अंदर घुसे थे। बैंक कर्मियों को हथियार के बल पर बंधक बनाकर बाथरुम में बंद कर दिया। बाथरुम को बाहर से लॉक कर दिया था। बदमाश काउंटर पर रखे 8 लाख 46 हजार रुपए लूट ले गए। डीएसपी ने बताया कि पुलिस की जांच चल रही है। खिजरसराय कस्बे में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed