PATNA : सिद्देश्वरनगर में लखीसराय के छात्र ने की आत्महत्या, कमरे में फ़ासी लगाकर दी जान
पटना, बिहार। पटना में एक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे एक छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। छात्र का शव उसके कमरे में पंखे के हुक से लटका हुआ पाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। कमरे से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं बरामद किया गया है। घटना पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, छात्र की पहचान लखीसराय के किछवाड़ा स्थित आरा गांव निवासी 24 वर्षीय अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अभिषेक पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के सिद्देश्वरनगर देवी स्थान के पास किराए पर कमरा लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था।
वही पिछले दो दिनों से अभिषेक का कमरा बंद था। कमरे का दरवाजा लगातार बंद मिलने पर मकान मालिक को शक हुआ तो उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी। मकान मालिक की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अभिषेक को आवाज देकर कमरा खुलवाने की कोशिश की। कोई जवाब नहीं मिलने पर कमरे का दरवाजा खोला गया तो अंदर अभिषेक कुमार शव फंदे पर लटका मिला। पुलिस द्वारा घटना की जानकारी मृतक छात्र के परिजनों को दी गई है। परिजनों के मुताबिक अभिषेक मानसिक रूप से बीमार था और हताशा में आकर उसने यह कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस मौत के सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।