लगातार दो हत्याओं के वारदात से सहमा आरा,तरारी बाज़ार-राजपुर में दो का मर्डर
आरा। आरा में आज अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया पहले तो आज सुबह-सुबह ही अपराधियों ने तरारी में एक व्यक्ति की हत्या कर दी वहीं कुछ देर बाद हथियारबंद मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने इमादपुर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में दिनदहाड़े दो लोगों को गोली मार दी है।जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई है। एक गंभीर रूप से घायल है। घटना के पीछे वर्चस्व की लड़ाई की बात सामने आ रही है बताया जाता है कि आपसी विवाद में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। इस घटना में मारे गए युवक का नाम प्रबोध बताया जा रहा है जिसकी हत्या की गई है।ताबड़तोड़ गोलियों की बरसात करने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये। एक के बाद एक इन हत्याओं से इलाके में भय और दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। अपराध की लगातार बढ़ रही घटनाओं के खिलाफ लोगों में पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश कायम है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। ज्ञातव्य हो कि कुछ ही देर पहले तरारी के तरारी बाजार पर झरी पासवान नामक एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी।जो माले नेता भी था और तरारी से जिला पार्षद का चुनाव भी लड़ चुका है।