February 7, 2025

दरभंगा के लहेरियासराय में साइकिल चोरी का आरोप लगा मजदूर की पीट-पीटकर हत्या

दरभंगा । लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर मोहल्ले में सोमवार की देर शाम साथ में काम कर रहे मजदूरों ने अपने साथी मजदूर की ही पीट-पीटकर हत्या कर दी। मजदूर के ऊपर साइकिल चोरी का आरोप लगाया था। मृत मजदूर की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मिजार्पुर स्थित इंदिरा गांधी चौक के पास के रहने वाले नरेंद्र नाथ झा के बेटे राहुल कुमार झा(25) के रूप में हुई।

घटना को लेकर चचेरे भाई खेलानंद झा ने लहेरियासराय थाने की पुलिस को बयान दिया है। इसमें उन्होंने कहा है कि इस घटना के बारे में सोमवार की देर शाम आठ बजे लहेरियासराय थाने की पुलिस से सूचना मिली। इसके बाद वे पौने नौ बजे डीएमसीएच पहुंचे तो उनके भाई राहुल की मौत हो चुकी थी।

उन्होंने बताया कि जब घटना के बारे में अपने स्तर से जानकारी ली तो पता चला कि बलभद्रपुर स्थित एक डॉक्टर का मकान बनाने के लिए राहुल को ले जाया गया था। दोपहर में वहां काम कर रहे एक मजदूर की साइकिल चोरी हो गई।

ठेकेदार के अलावा अन्य मजदूरों ने उनके भाई पर चोरी का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई कर दी। उनके भाई से दोपहर से ही चार-पांच घंटे तक साइकिल के बारे में पूछताछ की गई। इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की गई। इसी से वह बुरी तरह घायल हो गया और उसकी मौत हो गई।

इधर, इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। वे सदर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर निवासी पंकज कुमार सिन्हा, लहेरियासराय थाना क्षेत्र के भटियारीसराय के दिनेश कुमार साह व सिंघवाड़ा थाना क्षेत्र के भरौली के भूषण ठाकुर हैं।

लहेरियासराय थानाध्यक्ष एचएन सिंह ने बताया कि चचेरे भाई के बयान पर एफआईआर की गई है। तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। शेष की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है।

You may have missed