पटना में सेफ्टिक टैंक साफ करने गये मजदूर की दम घुटकर मौत, मकान मालिक पर लगा लापरवाही का आरोप
पटना। राजधानी पटना जिले के दानापुर थाना क्षेत्र के तकियापर पर स्थित चित्रकूट नगर में गुरुवार की सुबह सेफ्टिक टैंक साफ करने के दौरान एक मजदूर की मौत गई। सफाई के इस दौरान मजदूर के पास कोई सुरक्षा उपकरण नहीं थे। मृतक की पहचान 40 वर्षीय किशन राम के रूप में हुई है। मृतक किशन राम दानापुर नगर परिषद में सरकारी सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत था। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चित्रकूट नगर रोड नंबर 9 के पास शिव कला कुंज के मालिक ने तकियापर पर स्थित डोम टोली से किशन राम को जबरदस्ती सेफ्टिक टैंक को सफाई करने के लिए लाया था। जैसे ही वह सेफ्टिक टैंक के अंदर गया, टैंक के अंदर कीचड़ से बनने वाला जहरीला गैस के कारण दम घुटने लगा। आसपास मकान मालिक के नहीं होने के कारण अंदर ही बेहोश हो गया। फिर उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही आसपास में सनसनी फ़ैल गई। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और स्थानीय वहा पहुंचे। मृतक की पत्नी रूबी देवी के साथ ही बच्चों और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। वहां मौजूद लोगों ने इस बात की सूचना डायल 112 को दी। जिसके बाद डायल 112 की और पुलिस गस्ती टीम घटनास्थल पर पहुंच छानबीन में जुट गई। डायल 112 की टीम के सहयोग से शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेजा। इस संबंध में मृतक के पुत्र नेहाल कुमार ने बताया की मेरे पापा को सुबह जबरदस्ती सेफ्टिक टैंक साफ करवाने ले लिए एक व्यक्ति लेकर आया था। जिसके बाद 10 बजे सूचना मिला की उनकी सेफ्टिक टैंक में मौत हो गई है। मकान मालिक की लापरवाही के कारण यह घटना हुई है। घटना के संबंध में दानापुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया की थाना क्षेत्र के चित्रकूट नगर में सेफ्टिक टैंक के सफाई के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई है। शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।