बेतिया में काम करते समय हाई टेंशन तार की चपेट आया मजदूर, दर्दनाक मौत

बेतिया। प चम्पारण के नरकटियागंज के दिउलिया में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। वह दो मंजिला इमारत में सेंटरिंग का कार्य कर रहा था। मृत मजदूर की पहचान बजड़ा बैरिया गांव निवासी पैंतीस वर्षीय भुआल राम के रूप मे हुई है।आनन फानन में साथ कार्य कर रहे मजदूरों ने उसे अस्पताल पहुँचाया। जहाँ चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची शिकारपुर पुलिस ने मृत मजदूर के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएचसीएच अस्पताल भेज दिया है। बताया जाता है कि मजदूर किसी ठेकेदार के साथ दिउलिया के प्रह्लाद साह के मकान में कार्य कर रहा था। शनिवार की सुबह मजदूरों ने मकान मालिक से हाई टेंशन तार को हटाने को कहा लेकिन मकान मालिक ने हाई टेंशन तार हटाए बगैर काम करने के लिए मजदूरों को कहा जिसके बाद मजदूर बिना तार हटाए काम करने लगे। काम करने के दौरान ही मजदूर तार की चपेट में आ गया। वहीं अस्पताल में ले जाते ही चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

You may have missed