PATNA : सुधा में लैब हेल्पर मजदूर युवक की मौत, परिजनों में कोहराम
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/05/maut.jpg)
* सर में दर्द होने पर आराम करने गए यवुक की सोए अवस्था में मौत जांच का विषय : एक्टू
* बगैर पोस्टमार्टम कराये शव दाह संस्कार के लिये परिजनों को सौंपा
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
फुलवारी शरीफ। सुधा डेयरी में काम करने वाले 32 वर्षीय लेबोरेटरी हेल्पर मजदूर पप्पू कुमार की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई। पप्पू की मौत की खबर से सुधा डेयरी में हड़कंप मच गया, वहीं उसके परिजनों में चीत्कार मचा हुआ है। परिजन अचानक पप्पू की मौत से अचंभित और कोरोना संक्रमण को लेकर भयभीत हैं। उसके शव को बगैर पोस्टमार्टम कराये ही परिजनों को दाह संस्कार के लिए सौंप दिया गया। मृतक पप्पू कुमार रूपसपुर निवासी शत्रुध्न रविदास का छोटा बेटा था। वहीं उसकी अचानक मौत से मां सुशीला देवी, पत्नी सुजान्ति देवी, बड़ा भाई शैलेंद्र सहित दो छोटे बच्चों 5 साल का गोलू और 4 साल के तन्नू का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक के पिता शत्रुघ्न रविदास भी सुधा डेयरी के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। वहीं एक्टू नेता रणविजय ने मृतक के परिवार को दस लाख मुआवजा और पत्नी को नौकरी देने के साथ ही मौत की जांच कराने, आनन फानन में शव का बगैर पोस्टमार्टम कराये परिजनों को सौंप देने पर भी सवाल उठाया है।
परिवार के मुताबिक, पप्पू को चार दिन पहले ही सर में दर्द हुआ था। उसके बाद शुक्रवार को रात्रि में ड्यूटी करने गया तब बिलकुल स्वस्थ्य था। सुधा के कर्मियों ने परिवार वालों को बताया कि रात में अचानक पप्पू सर में दर्द होने पर आराम करने की बात कहकर सोने चला गया। उसके बाद सुबह जब उसे जगाया गया तो वह मृत पाया गया। इसके बाद उसे पीएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर शव ले जाने को कह दिया। जानकारी के अनुसार, पप्पू सुधा डेयरी के ठेकेदार सत्येंद्र के अंदर कामगार मजदूर था, जो लैब में हेल्पर के रूप में काम करता था। ठेकेदार सत्येंद्र ने बताया कि पीएमसीएच में उसका पोस्टमार्टम नहीं किया गया और कहा गया कि जब तक उसका आरटीपीसीआर रिपोर्ट नहीं रहेगा, पोस्टमार्टम नहीं होगा। वहीं मृतक के पिता सेवानिवृत्त सुधा डेयरी कर्मी शत्रुध्न रविदास ने कहा कि उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि उनके बेटे की अचानक मौत कैसे हुई। कोरोना से मौत हुई या वजह कुछ और है, यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया। मृतक के पिता ने सुधा डेयरी से दस हजार तत्काल मदद मिलने और बाद में अन्य सहायता दिलाने के आश्वासन मिलने की बात कही है।