आचार्य किशोर कुणाल अयोध्या ज्ञान कोष के मानद सलाहकार बने
पटना। महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल अयोध्या ज्ञान कोष के मानद सलाहकार बने हैं। इस कोष की स्थापना अयोध्या के सर्वांगीण विकास के लिए की गई है। अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने पत्र द्वारा आचार्य किशोर कुणाल को उनकी नियुक्ति की सूचना दी है।
कोष में देश के कुछ गिने-चुने गणमान्य लोग
अयोध्या ज्ञान कोष में देश के कुछ गिने-चुने गणमान्य लोगों को रखा है, जो अयोध्या की पौराणिक, ऐतिहासिक विरासत और वर्तमान की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए समन्वित विकास का खाका तैयार करने में मार्गदर्शन कर सकें। पांच-छह लोगों का यह परामर्शदात्री समूह अयोध्या विकास प्राधिकरण को समय-समय पर अपने बहुमूल्य सुझाव देगा।
किशोर कुणाल के नक्शे को सुप्रीम कोर्ट में मिली मान्यता
आचार्य किशोर कुणाल आईपीएस अधिकारी के रूप में तत्कालीन प्रधानमंत्री वीपी सिंह और चन्द्रेशखर के कार्यकाल में पीएमओ में अयोध्या सेल के ओएसडी रह चुके हैं। इतिहास के जानकार के रूप में राम जन्मभूमि की अदालती लड़ाई में तथ्यों को जुटाने में इनकी महती भूमिका रही। सुप्रीम कोर्ट में मुकदमे की सुनवाई के दौरान आचार्य किशोर कुणाल के बनाए नक्शे को ही मान्यता मिली।
5 किस्तों में देने की घोषणा
ऐतिहासिक साक्ष्यों और तथ्यों के आधार पर तैयार किए गए आचार्य किशोर कुणाल के नक्शे में विवादित स्थल के बीचो-बीच रामलला का जन्मस्थान दर्शाया गया था। महावीर मंदिर की तरफ से कुल दस करोड़ रुपये की राशि राम मन्दिर निर्माण के लिए 5 किस्तों में देने की घोषणा की गई है। अब तक दो किस्त यानि 4 करोड़ रुपए मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल निर्माण समिति को सौंप चुके हैं।