February 4, 2025

आरा में बड़ी वारदात-कुख्यात खुर्शीद कुरैशी के भाई की गोली मारकर हत्या, भीड़ ने जमकर बवाल काटा

आरा। प्रदेश के आरा भोजपुर जिले में अपराध बदस्तूर जारी हैं।पुलिस के लाख कोशिशों के बावजूद अपराधी काबू में नहीं आ पा रहे हैं।आज आरा में अपराधियों ने जेल में बंद कुख्यात खुर्शीद के भाई सोनू की गोली मारकर हत्या कर दी।जिले में एक बार फिर से अपराधियों ने प्रशासन को चुनौती देते हुए हत्या की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है।मिली जानकारी के मुताबिक घटना शहर के टाउन थाना इलाके के रामगढ़िया मुहल्ले की है।जहां दिनदहाड़े मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने बाइक से जा रहे युवक की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर नगर थाने की पुलिस पहुंच गई है लेकिन स्थिति अनियंत्रित है।हत्या के बाद मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा है। दिनदहाड़े हुई हत्या की इस घटना को लेकर लोगों में स्थानीय पुलिस के खिलाफ भी काफी गुस्सा है।गुस्साए लोगों की मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी बकझक हुई है। मृतक का नाम सोनू बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक मृतक सोनू इलाके के कुख्यात खुर्शीद कुरैशी का भाई है।खुर्शीद फिलहाल आरा जेल में बंद है। घटना के वक्त मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी की माने तो 4 की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने सोनू को पीछे से गोली मार दी और फरार हो गए।शहर में दिनदहाड़े हुई हत्या की इस घटना से लोग दहशत में हैं और लोगों को फिर से गैंगवार की आशंका सताने लगी है।

You may have missed