December 22, 2024

कुढ़नी उपचुनाव में भ्रांति एवं भ्रम फैलाने वालों से सावधान रहने की संयुक्त रूप से महागठबंधन की अपील

पटना। आज महागठबंधन के सभी दलों के नेताओं की संयुक्त बैठक राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह की अध्यक्षता में हुई। वही इस बैठक में कुढ़नी उपचुनाव की तैयारी पर समीक्षा की गई और चुनाव में महागठबंधन उम्मीदवार की जीत को सुनिश्चित करने का संकल्प लिया गया। वही महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि भ्रांति और भ्रम फैलाने वालों से सावधान रहने की आवश्यकता है। साथ हीं सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता के प्रति महागठबंधन का जो संकल्प है उसे लोगों के बीच मजबूती के साथ रखने का संयुक्त रूप से आह्वान किया गया। देश और राज्य में महंगाई से निजात के लिए और लोकतंत्र को बचाने तथा विकास की गति को तेज करने के लिए लोगों से महागठबंधन की जीत सुनिश्चित करने की अपील की गई। बिहार के विकास के प्रति केन्द्र सरकार के सौतेलेपन व्यवहार पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि लगातार केन्द्र सरकार बिहार और बिहार के हितों के साथ-साथ योजना राशि में भी कटौती कर रही है। जो चिंताजनक है और इसके प्रति केन्द्र सरकार का रवैया ठीक नहीं है। वही इस अवसर पर बैठक में जनता दल यू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, कांग्रसे के राजेश राठौड़, भाकपा माले विधायक दल के नेता महबूब आलम, धीरेन्द्र झा, के. डी. यादव, राजद के उदय नारायण चैधरी, श्याम रजक, आलोक कुमार मेहता, हम के ई. देवेन्द्र मांझी, ई. नंदलाल मांझी, सीपीआई के का़मरेड रामलाल सिंह, सीपीआईएम के सर्वोदय शर्मा सहित अन्य गणमान्य नेतागण उपस्थित थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed