PATNA : पालीगंज में तीन दिवसीय ‘भगवान श्रीकृष्ण की लीला’ का हुआ भव्य मंचन
पटना,पालीगंज। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पटना जिले के पालीगंज प्रखंड स्थित प्राचीन ‘राम जानकी मठ’ न्यास समिति के द्वारा आयोजित भगवान कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर ‘इंडिजेनस नोशन एंड डिस्कवरी ऑफ इनहेरिट आर्ट, पटना’ द्वारा अनिता कुमारी लिखित और उदय कुमार सिंह निर्देशित नाटक ‘भगवान कृष्ण की लीला’ का भव्य मंचन दिनांक 5, 6 एवं 7 सितंबर को हजारों दर्शक की उपस्थिति में सफलतापूर्वक किया गया। मिली जानकारी के अनुसार, 3 दिनो तक मंचित नाटक में कृष्ण का जन्म, राधिका संग रास, कंश वध सहित अन्य विभिन्न घटनाओं को मनोरंजक तरीके से प्रदर्शित किया गया। पालीगंज में रहने वाले सभी वर्ग के लोगों में नाटक देखने का उत्साह चरम पर देखा गया। नाटक के अंतिम संध्या में स्थानीय सांसद रामकृपाल यादव, पालीगंज प्रखंड के अनुमंडलाधिकारी सह मठ के अध्यक्ष जयचंद्र यादव, मठ के सचिव सहित अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति आयोजन के सफलता की कहानी बयां कर गयी। वही नाटक के कलाकार अनीता कुमारी, आदर्श वैभव, सौरभ सिंह, रंजन ठाकुर, विक्की दांगी, संगीत, संतोष, समीर, संजय, राहुल, विक्की, विकास, विशाल, नैना, रूपा, पायल, रवि, ऋतिक ने अपने दमदार अभिनय से पालीगंज वासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नाटक के अंत में ‘नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की’ गाने पर अनीता कुमारी, आदर्श वैभव सहित अन्य कलाकारों ने अपने नृत्य से उपस्थित हजारों दर्शक को भी संग में झूमाकर आनंदविभोर कर दिया। वही नाटक के पश्चात मध्य रात्रि 12 बजे भगवान कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया गया।