PATNA-कोतवाली,श्रीकृष्णापुरी,सचिवालय,गांधी मैदान,दानापुर समेत दस थाना प्रभारियों का तबादला
पटना।चुनाव के मद्देनजर बड़ा एक्शन लेते हुए पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने पटना के 10 थानेदारों का तबादला कर दिया है।पटना के एसएसपी ने पटना के 10 थाना प्रभारियों का स्थानांतरण आदेश दिया है।10 थानों में नए थाना प्रभारियों को नियुक्त किया गया है। पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा के द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक कोतवाली के थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह को बनाया गया।वही दानापुर में अजीत कुमार साहा को थाना प्रभारी बनाया गया है।जारी की गई सूची के मुताबिक चौक थाना के थाना प्रभारी गौरी शंकर गुप्ता,बाईपास के थाना प्रभारी मुकेश कुमार पासवान, सुल्तानगंज के थाना प्रभारी शेर सिंह यादव,कृष्णापुरी के थाना प्रभारी सतीश कुमार सिंह,सचिवालय के थाना प्रभारी चंद्रशेखर प्रसाद गुप्ता,गांधी मैदान यातायात थाना के प्रभारी अशोक कुमार, गांधी मैदान के थाना प्रभारी रंजीत वत्स, रामकृष्ण नगर के थाना प्रभारी राजेश्वर प्रसाद को बनाया गया है।इसके अतिरिक्त मनोज कुमार सिंह को पुलिस केंद्र, मोहम्मद इरशाद अहमद को आरक्षी निरीक्षक हाथीदह,बद्री प्रसाद मंडल को बाढ़ का आरक्षी निरीक्षक बनाया गया है। पटना के एसएसपी के आदेश पर यह लिस्ट आज जारी किया गया है। इनमें से कई ऐसे थाना है जाल लंबे समय से थाना प्रभारी अपने पदों पर बने हुए थे। ऐसे में चुनाव के मद्देनजर यह ट्रांसफर पोस्टिंग किया गया है।