कोरोना की दवा को लेकर फंस गए हैं बाबा रामदेव राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा ना लाइसेंस ना टेस्टिंग,ये क्या….
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2020/06/IMG_20200624_161816_1433.jpg)
नई दिल्ली।बाबा रामदेव के द्वारा घोषित की गई कोरोना के दवा के प्रचार पर रोक लगा दी गई है।इसके साथ ही बाबा रामदेव तथा उनकी आयुर्वेदिक दवा तथा अन्य उत्पादों की संस्थान पतंजलि को लेकर कोरोना के दवा के नाम पर फर्जीवाड़ा करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि पतंजलि के द्वारा जिस दवा को कोरोना की दवा बनाने का दावा किया जा रहा था।उसे बनाने का लाइसेंस भी निर्गत नहीं किया गया था।बल्कि सर्दी और खांसी की दवा बनाने का जो लाईसेंस मिला था।उसी लाइसेंस के आधार पर कोरोना की दवा बनाने का दावा बाबा रामदेव तथा पतंजलि के द्वारा कर दिया गया।इस मामले में राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने पतंजलि तथा बाबा रामदेव पर बड़े आरोप लगाए हैं।उन्होंने कहा कि कोरोना महाआपदा के काल में पतंजलि तथा रामदेव के द्वारा कोरोना की दवा बेचने की इस प्रकार की कोशिश पूरी तरह से अनुचित है।राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बाबा रामदेव तथा पतंजलि संस्थान की ओर से जयपुर में दवा के टेस्टिंग का जो दावा किया गया है।वह पूरी तरह से निराधार है,क्योंकि उसको लेकर आईसीएमआर और तथा राजस्थान सरकार ने उन्हें किसी प्रकार का आदेश निर्गत नहीं किया था।इतना ही नहीं स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया कि बाबा रामदेव जिस जगह 120 करो ना मरीजों पर दवा के टेस्टिंग की बात कर रहे थे।वहां पर किसी ने देखा ही नहीं की टेस्टिंग कब हो रही है। इस मामले में जयपुर के सीएमओ ने कहा कि कि मैं खुद वहां पर प्रभारी के तौर पर मौजूद था।मगर दवा की टेस्टिंग होते हुए ना किसी ने देखा ना ही टेस्टिंग करने के लिए अधिकृत आदेश प्राप्त किए गए थे।इतना ही नहीं बाबा रामदेव के इस दवा के परीक्षण को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि जिस जगह पर दवा की टेस्टिंग की बात हो रही थी वहां पर कोई कोरोना संक्रमित मरीज था ही नहीं। इस संबंध में पतंजलि के द्वारा आयुष मंत्रालय में दाखिल रिसर्च पेपर में भी इस बात का उल्लेख है की इस दवा का परीक्षण ऐसे मरीजों पर किया गया।जिसमें सिर्फ निम्नतम स्तर के लक्षण पाए गए थे।उल्लेखनीय है कि बाबा रामदेव तथा पतंजलि के द्वारा कोरोना बीमारी के सफल इलाज की दवा बनाने का घोषणा कर दिया गया था।मगर आयुष मंत्रालय ने इसके प्रचार पर रोक लगा दिया।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)