January 5, 2025

कोरोना काल में नाराज स्वास्थ्यकर्मियों ने मंत्री मंगल पांडेय के आवास के समक्ष किया प्रदर्शन

पटना।प्रदेश में व्याप्त कोरोना त्रासदी के बीच आज एएनएम तथा स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के आवास के सामने प्रदर्शन किया है। एएनएम तथा स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा मंत्री मंगल पांडेय के आवास के समक्ष विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है।इस संबंध में प्रदर्शनकारियों ने बताया कि एक ही विज्ञापन के आधार पर फार्मासिस्ट,एएनएम तथा चिकित्सकों की नियुक्ति हुई थी।लेकिन सरकार के द्वारा आयुष चिकित्सकों का वेतन वर्ष 2018 में बढ़ा दिया गया।जबकि उन लोगों की नियुक्ति भी लिखित परीक्षा के आधार पर हुई थी।मगर वेतन आज तक नहीं बढ़ाया गया।आयुष चिकित्सकों के तरह वेतन बढ़ाने को लेकर तथा स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के आवास का घेराव किया है।इस संबंध में प्रदर्शनकारियों ने कहा की इन मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे रहे।मगर सरकार के द्वारा उनकी सुधि नहीं ली गई। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री से मिलने के लिए समय मांगा गया।मगर मंत्री के द्वारा समय नहीं दिया गया।इसलिए हम प्रदर्शन पर बैठे हैं।प्रदर्शनकारियों ने कहा की सरकार के द्वारा उनके साथ दोयम दर्जे का सलूक किया जा रहा है।उन्होंने कहा की उन्हें संविदा पर अब तक बरकरार रखा गया है।वही उनकी वेतन वृद्धि को लेकर भी सरकार चिंतित नहीं है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed