November 9, 2024

08 जून से प्रारंभ होगा कोलकाता-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन का परिचालन

file photo

पटना। कोलकाता और जम्मूतवी के मध्य 03151/03152 कोलकाता-जम्मूतवी-कोलकाता स्पेशल ट्रेन का परिचालन 8 जून से अगले आदेश तक के लिए प्रारंभ किया जा रहा है। 8 जून से कोलकाता से यह स्पेशल ट्रेन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को जम्मूतवी के लिए खुलेगी। इसी तरह 10 जून से जम्मूतवी से कोलकाता के लिए यह स्पेशल ट्रेन बुधवार, गुरुवार, शनिवार और सोमवार को चलेगी। यात्रियों को यात्रा के दौरान कोविड-19 मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करना आवश्यक होगा
गाड़ी संख्या 03151 कोलकाता से 11:45 बजे खुलकर अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 16:50 बजे धनबाद, 17:24 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो, 17:46 बजे पारसनाथ, 18:31 बजे हजारीबाग रोड, 21:05 बजे गया, 22:34 बजे डेहरी आॅन सोन, 22:39 बजे सासाराम, 23:18 बजे भभुआ रोड एवं 01:25 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी। यहां से यह स्पेशल ट्रेन लखनऊ, लक्सर, लुधियाना, जंक्शन आदि स्टेशनों पर रूकते हुए तीसरे दिन 9 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी।
इसी तरह गाड़ी संख्या 03152 अपने निर्धारित दिनों को जम्मूतवी से 20.30 बजे खुलकर अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 02:35 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी। यहां से यह ट्रेन 03:35 बजे भभुआ रोड, 03:53 बजे कुदरा, 04:14 बजे सासाराम, 04:34 बजे डेहरी आॅन सोन, 06:10 बजे गया जंक्शन, 07:48 बजे कोडरमा, 08:40 बजे हजारीबाग रोड, 09:03 बजे पारसनाथ, 09:25 बजे सुभाष चंद्र बोस गोमो, 10:00 बजे धनबाद, 11:03 बजे कुमारडुबी रुकते हुए तीसरे दिन 15:40 बजे कोलकाता पहुंचेगी।
इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 11 तथा साधारण श्रेणी के 04 कोच लगाए जाएंगे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed