मोतिहारी में शादी के विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच चाकूबाजी, बड़े भाई की मौत, 10 साल का भतीजा घायल
मोतिहारी। बिहार के पूर्वी चंपारण में छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, घटना मोतिहारी के चकिया थाना क्षेत्र की है। चाकूबाजी के दौरान आरोपी ने 10 साल के भतीजे को भी चाकू मारकर घायल कर दिया। जिसके बाद उसे आनन-फानन में घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया, जहां उसका इलाज जारी है। इघर ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही, मृतक शख्स की पहचान चकिया के मधुचाई गांव निवासी संजय राम के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक मृतक संजय राम 6 भाइयों में सबसे बड़ा था। शादी के बाद पांच भाई परिवार के साथ अलग रहते थे।
संजय राम के सबसे छोटे भाई की शादी अभी नहीं हो सकी है। मृतक संजय अपने छोटे भाई की शादी करना चाह रहा था, इसको लेकर लड़की वालों से कहीं बात भी चल रही थी। लेकिन संजय राम के छोटे भाई रमेश राम शादी के लिए तैयार नहीं था। सोमवार को इसी बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद हो गया। इसी दौरान आरोपी रमेश राम ने बड़े भाई संजय राम को चाकू मार दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पिता को बचाने आए संजय के बेटे को भी आरोपी ने चाकू मारकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में घायल बच्चे को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।