जमुई : रस्ते में टुटा गिरा बिजली का तार, खेत में पानी पटाने के दौरान किसना की मौत
जमुई। बिहार के जमुई में करंट की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई है। वही यह पूरी घटना टाउन थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव की है। जहां, खेत में पानी पटवन करने गए एक किसान की हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान दौलतपुर निवासी शुक्र पासवान का 46 वर्षीय पुत्र रामदेव पासवान के रूप में हुई है। सूचना पर सदर अस्पताल पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान को दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक किसान गुरुवार की दोपहर अपने खेतों में पानी पटवन करने गया था। जहां पहले से गिरे 440 हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया। वहीं, किसान को तड़पता देख आसपास के किसानों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वही इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वही इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि एक किसान की पानी पटवन के दौरान करंट की चपेट में आने से मौत की जानकारी मिली थी। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।