बिहार पोल्ट्री एवं एक्वा एक्सपो में बोलीं डॉ. विजयलक्ष्मी- सरकारी योजनाएं का लाभ उठाएं किसान
पटना। ज्ञान भवन में आयोजित तीन दिवसीय बिहार पोल्ट्री एंड एक्वा एक्सपो-2019 का समापन शुक्रवार को हो गया। उत्तर भारत के सबसे बड़े मेले में समस्त बिहार के साथ ही अन्य राज्यों के पशुपालन एवं मत्स्य से जुड़े लोग, किसान, अक्वा व पोल्ट्री के उत्पाद बनाने वाली कंपनी, सरकारी विभाग के पदाधिकारियों सहित हजारों लोग शामिल हुए। इस तीन दिवसीय मेले के समापन में पशुपालन विभाग की सचिव डॉ. एन विजयलक्ष्मी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुई। जबकि ओवल एग्रोटेक के प्रबंध निदेशक इंजी. आर के सिंह व हरिओम फीड्स के प्रबंध निदेशक दिलीप कुमार बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद थे। समापन समारोह की शुरूआत कार्यक्रम आयोजक व राइटर्स एंड क्रिएटर्स के निदेशक राकेश कश्यप के द्वारा स्वागत भाषण से किया गया। उन्होंने लोगों से अगले वर्ष सितंबर 2020 में पुन: इस मेले को भव्य तरीके से लगाने का वादा किया। वहीं डॉ. विजयलक्ष्मी ने कहा कि इस क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है। हमारे वैज्ञानिक नए-नए रिसर्च कर रहे हैं। इस क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार की असीम संभावनाएं दिख रही हैं। उन्होंने किसान एवं उद्यमियों से अपील करते हुए कहा कि अपने कामों की 2 से 3 मिनट की छोटी सी वीडियो बनाकर उसे यू-टयूब पर अपलोड करें ताकि दूसरे उससे प्रेरणा ले सकें। हर व्यवसाय में उतार-चढ़ाव आता है पर उससे घबराने की जरुरत नहीं है। समस्या को तलाश कर समाधान करने की कोशिश करें। सरकार मत्स्य एवं पशुपालन को लेकर कई योजनाएं चला रही हैं उसका लाभ उठायें। विजयालक्ष्मी ने कहा कि आधुनिक तकनीक से लैस लेबोरेटरी का निर्माण फतुहा में जल्द ही होने जा रहा है। उन्होंने युवा उद्यमियों को प्रेरित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में काम करने से आपके इनकम के साथ बिहार व भारत के जीडीपी के ग्रोथ में आपका योगदान होगा।
वहीं मेले के प्रायोजक ई. आर के सिंह ने कहा कि इस मेले से किसानों को एक बेहतर मंच मिला है। हमारी संस्था आगे भी इस तरह के आयोजन के लिए सहयोग करती रहेगी। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि बिहार में पोल्ट्री एवं अक्वा के लिए 4 सेंट्रलिजेड मार्केट का निर्माण होना चाहिए, जहां किसान बिना बिचैलियों के सीधे अपना माल बेच सकें। कार्यक्रम के अंत में पोल्ट्री और अक्वा क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।