भागलपुर में खलिहान जा रहे किसान की हत्या, बदमाशों ने सिर में पकड़कर मारी गोली
भागलपुर, बिहार। भागलपुर में एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना नदी थाना इलाके के टेकना बहियार गांव की है। मंगलवार की सुबह किसान रवीश कुमार की बदमाशों ने गोली मार दी जिसमें उनकी मौत हो गई। रवीश कुमार झंडापुर का रहने वाले थे। रविश गेहूं क़ी फसल तैयार करवाने बाइक से बहियार जा रहे थे। इसी दौरान बदमाशो ने खदेड़कर पकड़ा और सिर में गोली मार दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ, इंस्पेक्टर, नदी थाना, बिहपुर व झंडापुर ओपी क़ी पुलिस मौके पर पहुंची है। आसपास के लोगों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
वही घटना के बाद रविश कुमार को गोली मारे जाने की फैल गई। इस वजह काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गई। क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। हत्या के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है। पुलिस परिजनों से जानकारी ले रही है ताकि कांड का खुलासा किया जा सके। किसान के परिवार समते आस पास के गांवों में तनाव और मातम का माहौल है।