शादी के लिए नाबालिग का अपहरण, पीड़ित परिजनों ने लापता बेटी को लेकर गांव के ही एक युवक पर लगाया आरोप
मुजफ्फरपुर। बिहार अपराधिक घटनाए चरम पर है। अपराधी बेखौफ होकर अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे है। बता दे की जिलें में दो दिन पहले युवती का अपहरण कर दुष्कर्म करने और बाद में हत्या किए जाने का मामला अभी खत्म भी नहीं हुआ कि एक बार फिर एक नाबालिग किशोरी अपने घर से गायब हो गई है। वही पीड़ित परिवार वालों ने थाना क्षेत्र के ही एक युवक पर अपनी बेटी को शादी के लिए अगवा कर लेने का आरोप लगाया है। दरअसल, यह पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां की रहने वाली एक नाबालिग किशोरी अपने घर से कुछ सामान लेने निकली थी और वह अचानक गायब हो गई जिसके बाद किशोरी के परिजनो ने काफ़ी खोजबीन की लेकिन किशोरी का कुछ पता नहीं चल पाया। जिसके बाद किशोरी के परिजनो ने औराई थाना में थाना क्षेत्र के ही एक गांव के यूवक पर अपनी बेटी का शादी के नियत से अगवा कर लेने का आवदेन दिया है। वही, आवेदन मिलने के बाद औराई थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वही सूत्रों की माने तो औराई थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक नाबालिग किशोरी थाना क्षेत्र के ही एक गांव के रहने वाले एक युवक से प्यार करती थी और दोनों प्रेम-प्रसंग में घर से फरार हो गए हैं। हालांकि, मामला चाहे जो भी हो लेकिन किशोरी के परिजनों ने औराई थाने की पुलिस को शादी के नियत से अपनी बेटी को अगवा कर लिए जाने का आवेदन दिया है। अब देखना होगा कि औराई थाना की पुलिस किशोरी को कब तक बरामद कर पाती है।