February 8, 2025

पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि में गैस बॉटलिंग प्लांट के अपहृत जीएम को कराया मुक्त, अपहरणकर्ताओं को दबोचा

मोतिहारी । गैस बॉटलिंग प्लांट हरसिद्धि के जीएम सौरभ जिलानी के अपहरण को पुलिस ने नाकाम कर दिया है। पुलिस ने जीएम का अपहरण कर भाग रहे अपहरकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की घेराबंदी कर जीएम को मुक्त कराया।

बुधवार की रात करीब आठ बजे जीएम सौरभ जिलानी का अपहरण हरसिद्धि के कोबैया स्थित प्लांट के गेट से किया गया। अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस ने चारों तरफ से अपहरकर्ताओं की घेराबंदी का प्रयास शुरू कर दिया। पुलिस ने छपवा चौराहे पर नाकाबंदी कर अपहरणकर्ताओं को पकड़ लिया। अपहरणकर्ता जीएम को कार से लेकर जा रहे थे।

अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। अपहरणकर्ता बेतिया के रहने वाले बताए जाते हैं। जीएम सौरभ जिलानी राजस्?थान के जयपुर के रहने वाले हैं। पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

You may have missed