बिहार राज्यसभा चुनाव : जदयू के खीरू महतो ने किया नामांकन, कागजात पुरे नहीं से बीजेपी उम्मीदवारों नही हुआ नामांकन

पटना। बिहार में राज्यसभा के चुनाव के लिए आज जेडीयू के उम्मीदवार खीरू महतो ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया हैं। इस मौके पर सीएम नीतीश के साथ-साथ डिप्टी सीएम किशोर प्रसाद और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय समेत अन्य नेता मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार, एनडीए के तीनों उम्मीदवारों को अपना नामांकन दाखिल करना था लेकिन बीजेपी के उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट अधूरा रहने की वजह से आज पर्चा दाखिल नहीं हो पाया। बताया जा रहा हैं की भारतीय जनता पार्टी ने जिन 2 चेहरों को उम्मीदवार बनाया है वह आज अपना नामांकन दाखिल नहीं कर पाए। नामांकन दाखिल करने के लिए सतीश चंद्र दुबे और शंभू शरण पटेल विधानसभा पहुंचे तो जरूर लेकिन कागजात पूरी नहीं होने की वजह से या अपना नामांकन दाखिल नहीं कर पाए नामांकन दाखिल किए बगैर इन्हें वापस लौटना पड़ा अब बीजेपी के दोनों उम्मीदवारों की तरफ से कल पर्चा भरा जाएगा।

बता दें की राज्यसभा की 5 सीटों पर बिहार से चुनाव हो रहे हैं इन 5 सीटों पर दो उम्मीदवार आरजेडी की तरफ से पहले ही अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। जेडीयू से खीरू महतो उम्मीदवार बनाए गए हैं और उन्होंने भी अपना पर्चा दाखिल कर दिया है। नामांकन दाखिल करने का कल यानी मंगलवार को आखिरी दिन है।