बेटी के नाम पर भोजपुरी गाना गाने पर खेसारीलाल यादव ने दी प्रतिक्रिया, वीडियो जारी कर बोले- चुप क्यों है राजपूत समाज
पटना। भोजपुरी सिंगर और अभिनेता खेसारी लाल यादव ने वीडियो बयान जारी कर कहा है कि उनकी बेटी और उनके परिवार को अब राजपूत समाज के सिंगर टारगेट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि फिर से उनकी बेटी को टारगेट किया जा रहा है। फोटो और नाम को लगाकर गाना बनाया गया है। उन्होंने कहा कि उनके बार जातिवादी होने की टिप्पणी करने वाले लोग इस घटना पर चुप्पी साधकर बैठे हुए हैं। पूरा का पूरा राजपूत समाज चुप है अब तक किसी ने इस घटना का विरोध नहीं किया है। वही खेसारी ने कहा कि कुछ लोगों ने उनको और उनके परिवार को टारगेट कर लिया है। उन्हें राजपूत समाज के लोग अब टारगेट कर रहे हैं। परिवार के लिए कुछ ही करने पर लोग उन्हें मजबूर कर रहे हैं। खेसारी ने कहा कि उन्हें जातिवादी घोषित करने वाला और आरोप लगाने वाला पूरा राजपूत समाज इस घटना पर चुप्पी साध कर बैठा हुआ है किसी ने अबतक विरोध नहीं किया है। राजपूत समाज के ऊपर हमला बोलते हुए खेसारी ने कहा कि कुछ लोग उन्हें बर्बाद कर देना चाहते हैं। उनके परिवार को भी बदनाम करने और टारगेट करने की पूरी कोशिश की जा रही है। उनको जातिवादी कहने वाले लोग भी चुप हैं, इस घटना का विरोध नहीं कर रहे हैं।