खाजेकलां पर लौटेगी रौनक, होना है अनेक काम
पटना सिटी (आनंद केसरी)। खाजेकलां घाट को सिद्ध श्मशान घाट का दर्जा प्राप्त है। इस घाट पर हर पर्व पर लोगों की भीड़ उमड़ती है। यहां गंगा की अविरल धारा बची है। इस कारण दूरदराज से अधिकांश लोग यहां शव का संस्कार करने आते हैं। यहां विद्युत शवदाह गृह भी है। इस घाट का कायाकल्प और मूलभूत सुविधा प्रदान करने को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने जिम्मा लिया है। उसके प्रतिनिधि के साथ पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने सोमवार को खाजेकलां घाट का मुआयना किया। इस दौरान आप्त सचिव प्रभाकर मिश्र, सुमित सोनी, जीबी मिश्र, भाजयुमो के नितीन कुमार रिंकू, मुकेश रजक, मंटू आदि साथ थे। विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिन्हा और किरण शंकर ने बताया कि बोल्डर गिराया जा रहा है। दीवार बनेगा। शवों के संस्कार को आदर्श श्मशान घाट का निर्माण कर बड़ा हॉल बनेगा। घाट किनारे सीढ़ी, ग्रीनरी, लाइटिंग,चेंजिंग रूम, बाथरूम, शौचालय, पीने के पानी की व्यवस्था, यूरिनल, कैफेटेरिया आदि का इंतजाम होगा। जल्द ही कार्य शुरू करने को शिलान्यास होगा। पूरी योजना को अगले वर्ष यानी 2019 तक पूरा करने की है।
2 thoughts on “खाजेकलां पर लौटेगी रौनक, होना है अनेक काम”
Comments are closed.