दिल्ली चुनाव के बीच केजरीवाल ने पीएम को लिखा पत्र, कहा- मेट्रो में छात्रों का किराया हो 50 फ़ीसदी माफ
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक दांव खेलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी है जिसमें इस बात का जिक्र किया गया है कि दिल्ली मेट्रो में छात्रों के लिए किराया 50 प्रतिशत तक माफ कर देना चाहिए। अरविंद केजरीवाल ने अपनी चिट्ठी में जिक्र किया कि दिल्ली मेट्रो में केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों का हिस्सा है और जल्द ही दिल्ली सरकार बसों में छात्रों के लिए यात्रा मुफ्त करने की योजना बना रही है। इसी कड़ी में मेट्रो में भी योजना लागू की जाए। अपनी चिट्ठी में अरविंद केजरीवाल ने लिखा है, आदरणीय प्रधानमंत्री जी, मैं दिल्ली के स्कूल और कॉलेज के छात्रों से संबंधित एक महत्वपूर्ण मामले पर आपका ध्यान आकर्षित करने के लिए यह पत्र लिख रहा हूं। दिल्ली के छात्र अपने स्कूल अथवा कॉलेज तक आने-जाने के लिए बड़े पैमाने पर मेट्रो पर निर्भर हैं। छात्रों पर वित्तीय बोझ को कम करने के लिए मैं दिल्ली मेट्रो में छात्रों को 50 प्रतिशत की रियायत देने का प्रस्ताव रखता हूं। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली मेट्रो दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच 50:50 सहयोग की परियोजना है। इसलिए इस पर होने वाले खर्च को दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार आधा-आधा वहन करें। हमारी ओर से हम छात्रों के लिए बस यात्रा पूरी तरह से मुफ्त करने की योजना बना रहे हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि आप इस प्रस्ताव से सहमत होंगे। अरविंद केजरीवाल ने अपनी इस चिट्ठी से एक बार फिर चुनावी दांव खेला है। इससे पहले भी वह दिल्ली के बुजुर्गों, महिलाओं और ऑटो वालों के लिए योजनाएं ला चुके हैं और उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार इस चुनाव में बनते ही उनकी सारी योजनाएं लागू की जाएंगी।