February 6, 2025

केजरीवाल ने खेला बड़ा चुनावी कार्ड, कहा- सभी के गलत पानी के बिल माफ करेंगे, बस आप साथ दीजिए

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा- दिल्ली में पानी के गलत बिल को माफ कर दिया जाएगा। केजरीवाल ने कहा- जब मैं जेल गया तो इन लोगों ने पीछे से पता नहीं क्या किया। कुछ गड़बड़ की और लाखों लोगों के पानी के बिल हजारों-हजारों रुपए आने लगे। यह हमें बर्दाश्त नहीं हुआ। मैं ऐलान करता हूं कि जिन लोगों को लगता है कि उनके बिल गलत आए हैं, उन्हें पानी के बिल भरने की जरूरत नहीं है। चुनाव के बाद हम इन बिलों को माफ करवा देंगे। इसकी डिटेल चुनाव के बाद ही बताएंगे। केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा और कांग्रेस पर दिल्ली की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा- कांग्रेस और भाजपा को औपचारिक रूप से ऐलान कर देना चाहिए के वे दिल्ली में एकसाथ चुनाव लड़ रहे हैं। केजरीवाल ने कहा- ये लोग केवल गालियां देकर चुनाव जीतना चाहते हैं। आप कह रही है कि 10 साल में हमने जो काम किए हैं, उनके दम पर हमें वोट दो। वहीं, भाजपा कह रही है कि हमने 10 साल में केजरीवाल को इतनी गालियां दी। आने वाले 5 साल में और अच्छी-अच्छी गालियां देंगे। अब जनता को तय करना है कि गालियों के नाम पर वोट देना है या काम के लिए वोट देना है। दिल्ली के लोग किसी बात से दुखी, परेशान हों, हम इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते। मैंने पहले भी कई मंचों से ऐलान किया है लेकिन आज सार्वजनिक मंच से मैं ऐलान करना चाहता हूं कि जिन लोगों को लगता है कि उनके बिल गलत आए हैं। हजारों-लाखों के जो बिल हैं वो गलत हैं, उन लोगों को अपने पानी के बिल भरने की जरूरत नहीं है। वो इंतजार करें। आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी, चुनाव के बाद हम उन बिलों को माफ करवा देंगे। ये मेरी सब लोगों को गारंटी है। लोगों को चिंतित या परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप सरकार उनके साथ खड़ी है। इससे पहले नवंबर में भी केजरीवाल ने जनता से पानी के गलत बिल माफ करने का वादा किया था। उन्होंने कहा था कि आप फरवरी में हमारी सरकार बनवा दो, पानी के सभी गलत माफ कर दूंगा। आप लोगों के दोबारा जीरो बिल आना शुरू हो जाएंगे। बता दें कि दिल्ली के कई लोगों ने दावा किया है कि उनके लाखो-हजारों के बिल आ रहे हैं जबकि उनकी खपत काफी कम है। दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को खत्म हो रहा है। इस मीहने या अगले महीने चुनाव हो सकते हैं। पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी 2020 में हुआ था, जिसमें आप ने 70 में से 62 सीटें जीती थीं। केजरीवाल पिछले 44 दिन में 5 घोषणाएं कर चुके हैं। इनमें महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपए से लेकर आटोवालों और पुजारी ग्रंथियों के लिए योजनाएं शामिल हैं।

You may have missed