September 8, 2024

शराब घोटाले में गिरफ्तार केजरीवाल को कोर्ट से झटका, 8 अगस्त तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। शराब घोटाले से जुड़े सीबीआई के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनके न्यायिक हिरासत की अवधि को बढ़ा दिया है। अब उनकी सुनवाई 8 अगस्त को होगी। केजरीवाल को तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश किया गया। सीबीआई ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को तिहाड़ जेल से ही गिरफ्तार किया था। विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उनकी पेशी हुई। केजरीवाल ने अपनी न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मामलों में पेशी दी। वहीं, दूसरी ओर दिल्ली उच्च न्यायालय ने 17 जुलाई को केजरीवाल द्वारा दायर की गई याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। इस याचिका में केजरीवाल ने शराब घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती दी थी। मुख्यमंत्री ने अपनी गिरफ्तारी को अवैध करार दिया है। सीबीआई ने अपने पक्ष में कहा कि सभी साक्ष्यों के आधार पर ही गिरफ्तारी की गई है और यह पूरी तरह से कानून के तहत है। दिल्ली उच्च न्यायालय की जस्टिस नीना बंसल कृष्णा ने केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका पर भी आदेश सुरक्षित रखे हैं। इस बीच, केजरीवाल की बढ़ती मुश्किलें उनके लिए राजनीतिक और कानूनी दोनों मोर्चों पर चुनौतीपूर्ण साबित हो रही हैं। उनकी गिरफ्तारी और न्यायिक हिरासत ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है, और आगामी अदालत के फैसले का इंतजार है जो उनके भविष्य की दिशा तय कर सकता है। सीएम केजरीवाल के अलावा पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और बीआरएस नेता के कविता की भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुई है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 31 जुलाई और के.कविता की भी न्यायिक हिरासत 31 जुलाई तक बढ़ा दी है। इससे पहले 12 जुलाई को अदालत ने आबकारी नीति से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत शुक्रवार को 25 जुलाई तक बढ़ा दी थी, जिसकी जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed