कौमुदी महोत्सव सिटी स्कूल कैम्पस में 28 को, सीएम कर सकते उद्घाटन

पटना सिटी (आनंद केसरी)। कौमुदी महोत्सव का आयोजन राजकीय उच्च विद्यालय पटना सिटी के खेल मैदान में 28 अक्टूबर को होगा। इसका उद्घाटन अपराह्न 4.30 बजे होगा। कौमुदी महोत्सव कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित हो रहा है। डीएम कुमार रवि ने बताया कि कौमुदी महोत्सव में पार्श्व गायक ऐश्वर्य निगम, पार्श्व गायिका सुश्री दीपाली सहाय एवं स्थानीय कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जायेगी। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के प्रधान सचिव से पत्र लिखकर अनुरोध किया गया है कि वे अपने स्तर से कौमुदी महोत्सव के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रित करें। कौमुदी महोत्सव में राजकीय उच्च विद्यालय पटना सिटी के खेल मैदान में सीसीटीवी एवं विडियोग्राफी की पर्याप्त व्यवस्था करने के लिए नजारत उपसमाहर्ता को निर्देश दिया गया है। डीएम ने बैक ड्राॅप, ऐंकर एवं अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया। भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता को बैरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया गया। पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को पर्याप्त मात्रा में वाटर टैंकर एवं वाटर एटीएम की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
कौमुदी महोत्सव के दिन यातायात की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश ट्रेफिक एसपी को दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था सिटी एसपी ईस्ट राजेन्द्र कुमार भील करेंगे। को दिया। बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी राजेन्द्र कुमार भील, एसओआर पंकज कुमार, डीपीआरओ अनिल कुमार चौधरी, नजारत उप समाहर्ता राजेश कुमार, सिटी एसडीओ राजेश रौशन एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

You may have missed