लालू के करीबी अमित कात्याल को 5 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया, कोर्ट ने दिया फैसला
नई दिल्ली/पटना। जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव को एक झटका लगा है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू के करीबी अमित कात्याल को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस मामले में आरोप है कि रेलवे में नौकरी लगवाने के बदले में कई लोगों से उनकी जमीन लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों के नाम लिखवा ली गई थी। जमीन के बदले नौकरी घोटाले में राजद सुप्रीमो लालू यादव और उनके परिवार की मुश्किलें घटने का नाम नहीं ले रही हैं। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े इस मामले में कार्रवाई करते हुए बीती 11 नवंबर को लालू के करीबी अमित कात्याल को गिरफ्तार किया था। इस मामले में बुधवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने अमित कात्याल को 5 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अमित कात्याल कारोबारी हैं। अमित की कंपनी का नाम जमीन के बदले नौकरी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर सामने आया था। इससे पहले कोर्ट ने अमित कात्याल को 16 नवंबर तक के लिए केंद्रीय एजेंसी की हिरासत में भेजा था। बता दें कि ईडी और सीबीआई इसकी जांच कर रही हैं।