February 5, 2025

हादसाः कटिहार में डूबने से 4 बच्चियों की मौत

अमृतवर्षाः बिहार के कटिहार से दर्दनाक हादसे की खबर है। यहां नदी में नहाने गयी चार बच्चियों की डूबने से मौत हो गयी। घटना जिले के कदवा प्रखंड के शिकारपुर की है. बताया जा रहा है कि कोकराधार नदी में चार बच्चियां डूब गईं हैं. जानकारी के मुताबिक गांव की ही दो सगी बहनें नसरी और कोसरी के साथ लाली और अमीना नदी में नहाने के लिए गई थीं.नहाने के दौरान अचानक चारों बच्चियां गहरे पानी में चली गईं. गहरे पाने में जाने के बाद वो चारों कुंड में फंस गईं. इसी वजह से यह बड़ा हादसा हुआ. चारों की डूबने से मौत हो गई. शिकारपुर में हुई इस घटना के बाद ग्रामीणों के सहयोग से शवों को बरामद कर लिया गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे.स्थानीय लोगों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि चारों की बॉडी को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. मृतक बच्चियों में दो सगी बहनें भी शामिल हैं

You may have missed