Inside story-तेजस्वी के पहल पर कार्तिकेय कुमार ने दिया इस्तीफा- सीएम नीतीश के ‘क्लीन इमेज’ को किया ‘प्रोटेक्ट’
पटना।गन्ना उद्योग मंत्री कार्तिकेय कुमार उर्फ मास्टर जी ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पहल पर इस्तीफा दिया है।प्रदेश की राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा है। सीएम नीतीश कुमार के ‘क्लीन इमेज’ को ‘प्रोटेक्ट’ करने के लिए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पहल पर मंत्री कार्तिकेय कुमार को इस्तीफा देना पड़ा।दरअसल सीएम नीतीश कुमार ने अपहरण मामले में नामजद रहने की वजह से अपने ही कैबिनेट के कानून मंत्री कार्तिकेय कुमार के विभाग को परिवर्तित करते हुए उन्हें गन्ना उद्योग विभाग दे दिया था।लेकिन कल रात होते-होते राजद कोटे के मंत्री कार्तिकेय कुमार को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा।सूत्रों का कहना है कि सीएम नीतीश कुमार राजद कोटे से मंत्री बनाए गए कार्तिक मास्टर को अपने मंत्रिमंडल में नहीं रखना चाहते थे।मगर राजद के साथ रिश्तों पर तनाव न हों।इसलिए वे लालू-तेजस्वी पर दबाव बनाने से परहेज कर रहे थे। भविष्य के राजनीतिक तस्वीर को भांपते हुए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने देर रात कार्तिकेय कुमार से इस्तीफा दिलवा दिया।इसके साथ ही यह भी तय हो गया कि आने वाले समय में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इसी प्रकार नीतीश कुमार के ‘इमेज’ को ‘प्रोटेक्शन’ देते हुए एक्शन में आएंगे। उल्लेखनीय है कि कल देर रात गन्ना उद्योग मंत्री कार्तिकेय कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।सीएम हाउस से उनके इस्तीफे की पुष्टि भी कर दी गई है।16 अगस्त को शपथ ग्रहण के बाद से ही विपक्ष मंत्री कार्तिकेय कुमार को लेकर सत्ता पक्ष पर निशाने साध रहा था। अंततः कार्तिकेय कुमार को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा इस स्थिति की खबर के बाद भाजपा की ओर से सुशील मोदी ने बयान देते हुए कहा है कि यह पहला विकेट गिरा है।