November 22, 2024

कर्नाटक में फंसे जमुई-चकाई के निवासियों तक राहत पहुंचाया पूर्व विधायक सुमित सिंह ने

जमुई।जदयू नेता सह चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने 2300 किमी दूर अपने विधानसभा क्षेत्र के भूखे लोगों को मुहैया कराई मदद। कर्नाटक की राजधानी बंगलुरू में जमुई जिला एवं चकाई विधानसभा क्षेत्र के लोग जीवनयापन के लिए काम करते थे। लॉकडाउन होने की वजह से उनके सामने खाने-पीने का संकट खड़ा हो गया। उनके लिए न वहां रोजगार मिल रहा था, न भूख मिटाने को रोटी ही मिल रही थी। पैसे-रुपये भी सब खत्म हो गए थे। ऐसे में उन्होंने पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह से दूरभाष के जरिये सम्पर्क किया। उन्होंने बंगलुरू में ही उन्हें राशन, खाने-पीने, नाश्ता का सामान मुहैया करा दिया। सब सोनो प्रखंड के कंचनपुर, डोकली, रजौन, मनरवाटांड,कुहिला आदि गाँव के निवासी हैं।जिनका नाम क्रमशः कंचन दास, संजीत दास, ज्योतिष दास, नन्दू दास, रंजीत दास, धर्मेंद्र दास सहित दो दर्जन के लगभग लोग हैं। सुमित कुमार सिंह नियमित रूप से लॉकडाउन पीरियड में अपने घर पर रहकर दूरदराज इलाकों में फंसे चकाई-सोनो, जमुई जिला और अंग क्षेत्र के लोगों को मदद मुहैया करवा रहे हैं। उनके साथी-सहयोगी एवं जदयू समर्थक चकाई-सोनो के विभिन्न पंचायतों में घूम-घूमकर, घर-घर जाकर मदद कर रहे हैं।इससे पहले भी उन्होंने केरल से आ रहे सैकड़ों मज़दूरों को पश्चिम बंगाल के रास्ते, झारखंड होकर उनके घर आने में मदद की थी। सभी मज़दूरों का केरल, बंगाल और झारखंड में स्क्रीनिंग करवाकर उन्हें अपने घर पहुंचने में भरपूर सहायता की। फिर यहां उन्हें क्वारन्टीन करवाने के लिए प्रशासन से व्यवस्था करवाया।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed