तमिलनाडु में 20 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगी कमल हसन की पार्टी
अमृतवर्षाः तमिलनाडु में 20 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। अभिनेता से नेता बने कमल हसन ने यह एलान किया है कि उनकी पार्टी मक्कल निधि मयम इस उपचुनाव का सामना करने के लिए तैयार है। कमल हसन ने कहा कि झे नहीं पता कि यह निश्चित रूप से कब कराए जाएंगे। मान लीजिए, अगर यह उपचुनाव होते हैं तो एमएनएम इसका सामना करने के लिए तैयार है। ष्
कमल हासन अपने जन्मदिन पर पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे। एक सवाल का जवाब देते हुए हासन ने कहा कि उनका मूल उद्देश्य राजनीति को स्वस्थ और सुविधाजनक बनाना है। अगर स्वस्थय राजनीति होती है तो इसका मतलब है ष्स्कैम फ्रीष् राजनीति। अगर हम स्वस्थय राजनीति करते हैं तो हर कोई ये उम्मीद कर सकता है कि सभी सेक्टर में तरक्की होगी। कमल हासन ने आगे कहा कि मैं जहां जाता हूं कोई वादा नहीं करता पर लोगों ने मुझसे वादा किया है। लोगों ने माना कि वोट के लिए उन्होंने नेताओं से रूपये लेकर गलती की पर अब वो एसा दोबारा नहीं करेंगे। मुझे उम्मीद है वो ये गलती दोबारा नहीं दोहराएंगे।