पालीगंज : भगवान भोलेनाथ की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकाली गई कलश यात्रा

पालीगंज। खिरीमोड के गौसगंज गांव में भगवान शंकर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए शनिवार को कलश यात्रा निकाली गई। इसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस दौरान सभी सिर पर कलश लेकर गौसगंज गांव से निकलकर बाजे गाजे के साथ विभिन्न गावों व चौराहों से होते हुए समदा गांव के पुनपुन नदी घाट पहुंचे।

जहां सभी ने पूरे विधि विधान से साधु-महात्मा की ओर से किए गए मंत्रोच्चारण के साथ जलभरी किया। इसके बाद सभी श्रद्धालु गौसगंज गांव पहुंचे। वहां पंडितों ने पूरे विधि विधान के साथ कलशों को स्थापित करवाया व पूजा पाठ की शुरुआत करवाई।

इस मौके पर दहिया पंचायत के मुखिया पति विनोद कुमार, अरबिंद कुमार, दीपक कुमार, सौरभ सागर, प्रमोद कुमार, मिलन सागर, टुनटुन गोस्वामी, प्रेम गिरी, दीपराज कुमार, भोला ठाकुर एवं सैंकड़ों ग्रामीणों सहित दर्जनों साधु महात्मा मौजुद थे।

You may have missed