पालीगंज के नुरचक गांव में हनुमान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठान को लेकर निकाली गई कलश यात्रा
पालीगंज। पटना के पालीगंज में बुधवार को अनुमंडल क्षेत्र के सिगोड़ी थाना अंतर्गत नुरचक गांव में श्री-श्री 108 श्री संकट मोचन पंचमुखी हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। जानकारी के अनुसार कलश यात्रा में गाजे बाजे के साथ सैकड़ों महिलाओं एवं पुरुष ने भाग लिया। भव्य कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के जय श्रीराम जय हनुमान के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय एवं गुंजयमान रहा। इस दौरान मंदिर स्थल से निकली भव्य कलश शोभायात्रा समदा गांव स्थित पुनपुन नदी घाट पर पहुंची। जहां पंडितों के बैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जल भरी किया गया। कलश यात्रा को देखने के लिए जगह जगह लोगो की भीड़ जुटी रही। इस दौरान ग्रामीणों ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिदिन शाम को सात बजे से लेकर दस बजे तक बनारस से आए आचार्य पंडित मनोज पांडे संत श्री श्री 108 श्री बाल योगी रामशरण दास जी महाराज जी के द्वारा कथावाचन होगा। वही 4 जून को भंडारा किया जाएगा। मौके पर ग्रामीण पप्पू राय, बैजनाथ कुवॅंर, अशोक कुवॅंर, रामबाबू कुवॅंर, धर्मेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, श्याम देव कुवॅंर, श्री भगवान कुमार, माया कुमार व शुभम कुमार सहित अन्य लोगो ने सक्रिय भूमिका निभा रहे थे।