कैमूर तथा रोहतास के किसानों के समस्याओं को लेकर बिहार नवनिर्माण मोर्चा ने राज्य सरकार पर हमला बोला
पटना।प्रदेश के रोहतास तथा कैमूर जिले में किसानों के व्यापक समस्याओं को लेकर बिहार नव निर्माण मोर्चा ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है ।कैमूर तथा रोहतास जिला में किसानों की फसल नमी के कारण खेतों में ही पड़ी तबाह होने के कगार पर है।मगर इस और अब तक राज्य सरकार का ध्यान नहीं गया है।इस मामले पर बिहार नवनिर्माण मोर्चा के प्रवक्ता धनंजय कुमार सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर राज्य सरकार पर जबरदस्त हमला बोला है ।सम्पूर्ण रोहतास और कैमूर जिले के किसानों का फसल आज भी खेत में नमी के कारण कटाई नहीं होने से खेत में ही बर्बाद हो रहा है।जिन किसानों ने धान की कटाई कर खलिहान तक पहुंचा दिया उनके फसल वर्षापात होने के कारण खलिहान मेें ही बर्बाद हो गया है ।धान का फसल अभी खेत में ही रहने के कारण रबी फसल को लेकर भी किसान चिंतित हैं।पूरे इलाके में हाहाकार की स्थिति है और बिहार के राजा जल ,जीवन और हरियाली कार्यक्रम के नाम पर नौटंकी कर रहे हैं ।प्रवक्ता ने कहा कि राज्य सरकार तत्काल किसानों को राहत देते हुए 25000 रुपए प्रति एकड के हिसाब से मुआवजे की घोषणा करे ।इस के अलावा किसानों के उपर पराली जलाने के दर्ज मुकदमों को भी राज्य सरकार वापस ले।कृषि कैबिनेट का ढिंढोरा पीटने वाली राज्य सरकार यदि किसानों को राहत नहीं देती है तो बिहार नवनिर्माण मोर्चा आंदोलन करने को बाध्य होगा।