January 15, 2025

अपने गीतों पर झूमाने के लिए पटना आ रहे हैं कैलाश खेर

राजधानी पटना में 6 अक्टूबर को ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन के तत्वावधान में लाइव कैंसर संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मशहूर सूफी गायक पदमश्री कैलाश खेर आ रहे हैं। तो तैयार हो जाएगी ‘कैलाशा’ के गीतों पर झूमने-थिरकने के लिए। कैलाश खेर हिंदुस्तान के प्रख्यात गायक हैं कई मशहूर फिल्मों और अलबम के लिए उन्होंने अपनी आवााज दी है.. सूफी संगीत की दुनिया में कैलाश खेर एक जाना माना नाम है और अपनी सूफी गायकी की वजह से पूरी दुनिया में जाने जाते हैं. दरअसल यह पूरा आयोजन एक बेहद सकारात्मक पहल है कैंसर पीड़ितों के लिए फंंड जुटाने का ताकि उनका बेहतर इलाज संभव हो सके. पटना के गांधी मैदान स्थित बापू सभागार में सुबह दस बजे से शाम के 6 बजे तक यह पूरा कार्यक्रम चलेगा। इस शानदार कार्यक्रम में शामिल होकर कैलाश खेर के गीतों का आनंद लेने के लिए टिकटों की कीमत 400, 600 और 1000 है। तो टिकट ले लिजिए और फिर ‘कैलाशा’ का आनंद लिजिए।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed