February 4, 2025

कब्रिस्तान की जमीन पर अतिक्रमण का विवाद फिर गरमाया,सड़क जाम कर जताया विरोध

फुलवारीशरीफ।टमटम पड़ाव कब्रिस्तान के जमीन के आगे अतिक्रमण कर दुकाने खोलने का विवाद एक फिर उस समय गरमा गया जब एक दुकानदार महिला दुकान को नये सिरे से निर्माण करना शुरू कर दी ।इस कब्रिस्तान के जमींन के वर्षो से अतिक्रमण का मुद्दा को लेकर संघर्ष कर रहे स्थानीय एक समुदाय के लोगों ने दुकान का नए सिरे से निर्माण कार्य को रुक्वा दिया और पटना खगौल मुख्य मार्ग को जाम कर प्रदर्शन करने लगे।प्रदर्शन कर रही रजिया ने बताया की इस कब्रिस्तान की जमींन का काफी हिस्सा वर्षो से अतिक्रमित है।इसका कई बार अचल से लेकर स्थानीय प्रशासन को इस मुद्दे को सुलझाने के लिए लिखा गया।कई बार प्रदर्शन के बाद प्रशासन केवल अश्वास देकर पल्ला झाड लेता है ।करीब एक घंटे तक सडक जाम से वाहनों की लाइन लग गयी।सडक किनारे अतिक्रमण कर एक मकान सहित कई दुकाने चलाई जा रही है जो गलत है।

इन अतिक्रमणकारियों को जल्द हटाकर कब्रिस्तान की चाहरदिवारी कराने की मांग की गयी।मौके पर पहुंचे स्थानीय प्रशासन के समस्या का जल्द निदान कराने के आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।इन्स्पेक्टर रफिकुर रहमान ने बताया की दोनों पक्षों को समस्या समाधान के लिए अंचलाधिकारी ने बुलाया है।

You may have missed