भारत के 49वें मुख्य न्यायाधीश होंगे जस्टिस यूयू ललित, 8 नवंबर तक होगा कार्यकाल
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बुधवार को जस्टिस उदय उमेश ललित को भारत का 49वां मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है। वही सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा चीफ जस्टिस एनवी रमना 26 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं। बताया जा रहा है की जस्टिस ललित वकील से सीधे सुप्रीम कोर्ट में जज बने हैं। वही जस्टिस ललित के बाद अगले वरिष्ठतम जज जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ देश के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे। बताया जा रहा है की वह देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश वाईवी चंद्रचूड़ के पुत्र हैं। वही इस महीने की शुरुआत में अपने उत्तराधिकारी की सिफारिश करने के लिए केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने देश के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना को पत्र लिखा था। जिसके बाद चीफ जस्टिस ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में जस्टिस उदय उमेश ललित के नाम की सिफारिश केंद्र सरकार को भेज दी थी।
8 नवंबर तक का कार्यकाल
वही जस्टिस ललित 27 अगस्त को शपथ लेंगे। वही देश के होने वाले नए मुख्य न्यायाधीश का कार्यकाल 8 नवंबर तक का होगा। वही जस्टिस ललित के बारे में आपको बता दें कि यह देश के ऐसे दूसरे चीफ जस्टिस होंगे जो सुप्रीम का जज बनने से पहले किसी हाई कोर्ट के जज नहीं थे। वह वकील से सीधे इस पद पर पहुंचे थे। इससे पहले जस्टिस S.M सीकर के नाम यह उपलब्धि थी जो 1971 में देश के 13वें चीफ जस्टिस थे।