PATNA : दुष्कर्म पीड़ित बच्ची को जल्द न्याय दिलाएं मुख्यमंत्री ; चिराग पासवान
पटना। लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने ग्राम भेड़वाड़, जिला अररिया निवासी सुरेन्द्र पासवान की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की घटना पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर दलित पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलाने की मांग की। वही उन्होंने इस पत्र के माध्यम से सूचित किया है कि मुख्यमंत्री को सुरेन्द्र पासवान ग्राम मेवाड़ जिला अररिया बिहार में अपराधियों द्वारा इनकी बच्ची को अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। पीडित परिवार से जाकर मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी मुलाकात के दौरान पीड़ित बच्ची के पिता सुरेन्द्र पासवान ने पूरे घटनाक्रम से चिराग को अवगत कराया। वही उनका कहना था कि उनकी बच्ची की साजिश रचने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस द्वारा अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है जिसके कारण उनको और उनके परिवार को अभी तक प्रशासन द्वारा कोई ठोस कारवाई की उम्मीद दिखती नजर नहीं आ रही है।
इसके पश्चात चिराग ने मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र के माध्यम से इस घटना का शीघ्र जांच कराते हुए इस मामले में सभी संलिप्त अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। वही उन्होंने पत्र में लिखा है कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) मुख्यमंत्री से यह मांग करती है कि उक्त घटना की जांच अपने स्तर से कराते हुए दलित पीडित परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलाने का काम करें ताकि भविष्य में अन्य कोई ऐसी अप्रिय घटना प्रदेश में न घटित हो पाये।