December 22, 2024

गोपालगंज में जूनियर इंजीनियर पर जानलेवा हमला,मुखिया पति समेत दो पर नामजद प्राथमिकी दर्ज

गोपलगंज।(शैलेश तिवारी)गोपालगंज जिले के हथुआ थाना क्षेत्र में कनीय अभियंता पर जानलेवा हमला हुआ और जान से मारने की धमकी मिली अभियंता का सदर अस्पताल में ईलाज कराया गया है। कनीय अभियंता ने मुखिया पति सहित दो लोगो पर प्रथमिकी दर्ज कराया है! मनरेगा योजना के अंतर्गत सत्यापन के दौरान मारपीट हुआ है जो की हथुआ के रतनचक पंचायत का मामला है।
बताया जा रहा है की कनीय अभियंता हथुआ प्रखंड में कार्यरत है , वे कार्यक्रम पदाधिकारी, पंचायत तकनिकी सहायक और पंचायत रोजगार सेवक के साथ रतनचक पंचायत में पथ निर्माण कार्य से संबंधित कार्य का सत्यापन करने के लिए पहुँचे थे जहाँ पूर्व से गुड्डु सिंह और मुखिया पति रामेश्वर सिंह मौजुद थे।कार्य निरिक्षण करने के दौरान कनिय अभियंता पर पूर्व से उपस्थित लोगो द्वारा मापि पुस्तिका पर साईन करने के लिए दबाव बनाया गया बिरोध करने पर उनके उपर जानलेवा हमला करके बुरी तरह से मारा पीटा गया , जिसमें वे गम्भिर रुप से जख्मी हो गए एवं बंदूक से मारने की बात सुनकर अपनी जान बचाकर किसी तरह ब्लाक में पहुँचे, मनरेगा कर्मियों के सहयोग से सदर अस्पताल गोपालगंज में ईलाज कराया गया! उपचार के बाद अभियंता द्वारा हथुआ थाने में सभी अभियुक्तों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed