December 22, 2024

बिहार में जंगलराज चरम पर, प्रभाकर मिश्र बोले- राज्य में पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं

  • शराब माफियाओं के हौसले सातवें आसमान पर

पटना। भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने बुधवार को नीतीश सरकार पर जोरदार प्रहार किया। उन्होंने कहा कि बिहार में जंगलराज की वापसी ही नहीं हुई है, बल्कि चरम है। हर तरफ अपराधियों का नंगा नाच हो रहा है। आम जनता दहशत में है। कब, कौन, किस समय अपराधियों की गोली का शिकार हो जायेगा कहना मुश्किल है। मिश्र ने आज यहां कहा कि अपहरण का धंधा फिर पनपने लगा है। शराब माफियाओं का हौसला इतना बढ़ गया है कि पुलिसकर्मी को सरेआम कुचल कर हत्या कर दी जाती है। मिश्र ने सवालिया लहजे में कहा, मैं नीतीश कुमार से पूछना चाहता हूं, यह सब क्या हो रहा है? मुख्यमंत्री जी। आम आदमी कब तक अपराधियों का निवाला बनता रहेगा। आप से बिहार नहीं संभल रहा, तो कुर्सी से क्यों चिपके हुए हैं। क्या आपको मालूम नहीं कि बेगूसराय में शराब माफियाओं ने चेकिंग के लिए खड़े दारोगा को अपनी कार से कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई और उनके साथ खड़े कई होमगार्ड जवान घायल हो गए। वहीं, बुद्धा कालोनी थाना क्षेत्र की दुजरा गांधी मूर्ति गली में सोमवार की रात लूटपाट के दौरान स्वतंत्रता सेनानी स्व. अयोध्या भगत की 80 वर्षीय पत्नी ललिता देवी की हत्या कर दी गयी। मिश्र ने सवालिया लहजे में सीएम से पूछा आप बताइए मुख्यमंत्री जी, क्या आपने लालू से इसलिए हाथ मिलाया कि बिहार को एक बार फिर जंगल राज के हवाले कर देंगे। हाजीपुर में शिक्षाधिकारी के अपहरण की घटना से लोग भयभीत हो उठे हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed