December 22, 2024

पटना में विपक्षी नेताओं की 12 जून को होने वाली बैठक स्थगित, जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने दी जानकारी

पटना। बीजेपी से अलग होकर महागठबंधन के साथ जाने के बाद से ही नीतीश कुमार विपक्षी दलों को बीजेपी के खिलाफ एकजुट करने की मुहिम में लगे हैं। पिछले दिनों नीतीश कुमार ने विभिन्न राज्यों का दौरा कर विपक्ष के नेताओं से मुलाकात की थी और दावा किया था कि बातचीत साकारात्मक हुई है। जिसके बाद 12 जून को पटना में विपक्षी दलों की बड़ी बैठक का ऐलान किया गया था। इस वक्त की बड़ी खबर यह आ रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक स्थगित कर दी गयी है। राजधानी पटना के ज्ञान भवन में देशभर के विपक्षी नेताओं की बैठक 12 जून को होने वाली थी। जिसमें तमाम दलों के बड़े नेता शामिल होंने वाले थे। लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी एकता की रणनीति पर चर्चा होनी थी। इसे लेकर खऊव प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा था कि 12 जून को पटना में देशभर के विपक्षी नेताओं की बैठक होगी। लेकिन अब यह खबर निकल कर सामने आ रही है 12 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक को फिलहाल स्थगित किया गया है। बैठक की तिथि फिर से जारी की जाएगी। अब इस बैठक का आयोजन 23 जून को किया जा सकता है। बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने बीते दिनों यह जानकारी दी थी कि राहुल गांधी विदेश दौरे पर हैं और 12 जून तक उनके लौटने की उम्मीद नहीं है। इसलिए 12 जून की बैठक में वे शामिल नहीं हो सकते। ऐसे में बैठक को स्थगित करने का शायद यही कारण हो सकता है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed