मांगों को ले जेपी सेनानियों ने दिया धरना
पटना सिटी। अपनी मांगों को लेकर जेपी सेनानी संघर्ष समिति के बैनर तले जेपी के अनुयायियों ने अनुमंडल कार्यालय के पास धरना दिया। धरना की अध्यक्षता और संचालन अध्यक्ष अवधेश कुमार सिन्हा ने किया। इनकी मांगों में पेंशन का समानीकरण करते हुए वीआईपी कल्चर को समाप्त करने, अनुमंडल कार्यालय में प्राप्त अभिलेख की सत्यता की जांच करने, जेपी सेनानी सलाहकार परिषद में पटना सिटी के लोगों को प्रतिनिधित्व देने या सिटी को जिला का मान्यता प्रदान करने, जनता की बुनियादी सुविधाएं पानी, स्वास्थ्य, स्वच्छता, शिक्षा विभाग में समिति को प्रतिनिधित्व देने और चौकशिकारपुर आरओबी का नामकरण ’74 आंदोलन शहीद सेतु करने और लोकनायक उद्यान को पुनर्जीवित करने की है। धरना के बाद प्रतिनिधिमंडल एसडीओ राजेश रौशन से मिला और मुख्यमंत्री के नाम मांगों का ज्ञापन सौंपा। धरना में देवेंद्र सिंह, सुनैना देवी, महेश प्रसाद, विवेकानंद गुप्ता, माधुरी अग्रवाल, रीता देवी, मुन्नू लाल आदि शामिल थे।