पालीगंज : पत्रकारों ने खोला पालीगंज विधायक संदीप सौरभ के खिलाफ मोर्चा, विधायक की खबरों को प्रकाशित नहीं करने का लिया निर्णय

पालीगंज। पटना के पालीगंज बाजार स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में पालीगंज विधानसभा के सभी पत्रकारों ने गुरुवार को एक बैठक कर स्थानीय माले विधायक संदीप सौरभ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विधायक के द्वारा पत्रकारों को दलाल कहे जाने की कड़ी निंदा करते हुए विधायक की खबरों को प्रकाशित नहीं करने का निर्णय लिया है।

बैठक की अध्यक्षता पालीगंज के संवाददाता विश्वरंजन ओझा ने किया। बैठक में मौजूद पत्रकार रामप्रवेश यादव ने कहा कि पत्रकारिता दिवस के दिन स्थानीय विधायक संदीप सौरभ के द्वारा ट्वीट कर पत्रकारों को दलाल कहा जाना उचित नहीं है। वहीं पत्रकार सिकन्दर कुमार ने कहा कि विधायक संदीप सौरभ के द्वारा ट्विटर पर की गई इस प्रकार की पोस्ट उनकी विद्वता तथा विवेक पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है। वहीं दुल्हिन बाजार के पत्रकार वेद प्रकाश ने कहा कि माले एक कम्युनिष्ट पार्टी है। एक समय था कि कॉमनिष्ट पार्टी को पत्रकार ही सहारा था। आज माले के विधायक संदीप सौरभ ने पत्रकारों को दलाल कह कम्युनिष्ट विचार धाराओं से अलग साबित कर दिया। पत्रकारों की बैनर बड़ी या छोटी हो लेकिन कलम एक जैसी होती है। अपमान किसी एक पत्रकार का हो या सामूहिक, इसे सहन नहीं किया जा सकता।
वही बैठक में मौजूद सभी पत्रकारों ने विधायक की कड़ी निंदा किया। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विधायक संदीप सौरभ से जुड़ी खबरों का बहिष्कार किया जाएगा। संदीप सौरभ माले पार्टी के विधायक हैं। यदि माले पार्टी इस पर अपनी कोई प्रतिक्रिया या स्पष्टीकरण नहीं देती है तो अगले बैठक के दौरान माले के भी सभी खबरों को बहिष्कार करने का निर्णय लिया जा सकता है।
मौके पर आॅल इंडिया रिपोर्टर एसोशिएसन के पटना जिलाध्यक्ष पंकज दुबे, पत्रकार अशोक शर्मा, अजय कुमार, आनन्द कुमार, अमलेश कुमार, राहुल कुमार उर्फ पिंटू, पंकज कुमार, सिकन्दर कुमार, रामप्रवेश यादव, विश्वरंजन ओझा तथा दुलहिन बाजार से अभय कुमार, अमित कुमार, शिवनाथ केशरी, पिंटू कुमार उर्फ भोला व वेद प्रकाश सहित अन्य पत्रकार मौजूद थे।